12th History Model Paper Set 1 By 4Study Power
1. भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है?
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) अलेक्जेन्डर कनिंघम
(C) दयाराम साहनी
(D) लॉर्ड डलहौजी
2. सिन्धुघाटी सभ्यता में सबसे बड़ा स्नानागार के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुआ था?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगन
(D) लोथल
3. कांस्य युग सभ्यता का सबसे बड़ा शहर कौन था?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) कालीबंगा
(C) लोथल
(D) रंगपुर
4. लोथल स्थित है-
(A) गुजरात में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) राजस्थान में
(D) पंजाब में
5. सिन्धुघाटी सभ्यता की जुड़वाँ राजधानी थी
(A) मोहनजोदड़ो – चन्हूदड़ो
(B) हड़प्पा-लोथल
(C) हड़प्पा-मोहनजोदड़ो
(D) लोथल-कालीबंगा
6. प्रसिद्ध ग्रंथ ‘इंडिका’ के रचनाकार कौन थे?
(A) कौटिल्य
(B) मेगास्थनीज
(C) अलबेरूनी
(D) इत्सिंग
7. प्राचीन भारत में ‘धम्म’ की शुरूआत किस शासक ने की थी?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
(C) अशोक
(D) कनिष्क
8. पाटलिपुत्र शहर की स्थापना उदयिन ने कौन से नदी के संगम पर किया था?
(A) गंगा
(B) सोन
(C) पुनपुन
(D) इन सभी के संगम पर
9. किसके अभिलेख में भूमिदान का उल्लेख मिलता है?
(A) अशोक
(B) समुद्रगुप्त
(C) प्रभावती गुप्त
(D) इन सभी के
10. मेगास्थनीज भारत में किसके दरबार में आया?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) बिन्दुसार
(C) अशोक
(D) पुष्यमित्र शुंग
Class 12th History Ka Important Question
11. एलौरा नगर में कैलाश का मन्दिर किस राजवंश ने बनवाया?
(A) चोल
(B) पल्लव
(C) चालुक्य
(D) राष्ट्रकूट
12. महाभारत युद्ध कितने दिनों तक चला?
(A) 15 दिन
(B) 16 दिन
(C) 17 दिन
(D) 18 दिन
13. कौन से काल में वर्ण व्यवस्था को वंशानुगत जाति में परिवर्तित कर दी गई थी?
(A) उत्तर वैदिक काल में
(B) गुप्तकाल में
(C) गुप्तोत्तर काल में
(D) पूर्व-मध्यकाल में
14. मनुस्मृति में विवाह के कितने प्रकार का जिक्र किया गया है?
(A) चार
(B) छ:
(C) आठ
(D) नौ
15. भीम ने हिडिम्बा के साथ किस प्रकार का विवाह किया था?
(A) आर्ष
(B) गन्धर्व
(C) राक्षस
(D) देव
16. प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी?
(A) सारनाथ
(B) बोध गया
(C) राजगृह
(D) बनारस
17. तलवंडी में किस प्रसिद्ध संत का जन्म हुआ था?
(A) कबीर
(B) रैदास
(C) मीरा
(D) गुरुनानक
18. आत्मा का पुनर्जन्म मुख्य विषय है-
(A) ऐतरेय उपनिषद् का
(B) कौशितकी उपनिषद् का
(C) तैतरीय उपनिषद् का
(D) केनोवनिषद् का
19. बुद्ध के उपदेशों का संकलन है-
(A) बुद्ध चरित्र में
(B) सुत्तपिटक में
(C) अभिधम्म पिटक में
(D) विनय पिटक में
20. मध्य प्रदेश के कौन से जिले में साँची स्थित है?
(A) विदिशा
(B) रायसेन
(C) सागर
(D) भोपाल
History Class 12th Ka VVI Viral Question
21. कालिदास, भवभूति, सुबन्धु एवं वाणभट्ट इत्यादि कौन से धर्म के अनुयायी थे?
(A) बौद्धधर्म
(B) जैन धर्म
(C) शैव धर्म
(D) वैष्णव धर्म
22. अशोक ने बौद्ध परम्परा में कितने सारे स्तूप बनवाये थे?
(A) 100
(B) 50,000
(C) 64,000
(D) 84,000
23. तहकीक-ए-हिन्द किसकी यात्रा वृत्तान्त है?
(A) अलबरुनी
(B) इब्नबतूता
(C) अब्दुर रज्जाक
(D) मार्को पोलो
24. कौन चीनी यात्री गुप्त काल में भारत पंहुचा था?
(A) इत्सिंग
(B) फाह्यान
(C) ह्वेनसांग
(D) इनमें से कोई नहीं
25. फ्रांस्वा बर्नियर किस देश का रहने वाला था ?
(A) पुर्तगाल
(B) फ्रांस
(C) इंग्लैंड
(D) स्पेन
26. कौन यात्री भारतीय डाक व्यवस्था का जिक्र अपने यात्रा वृतांत में किया था?
(A) अलबरूनी
(B) इब्नबतूता
(C) बर्नियर
(D) अब्दुर्रज्जाक
27. कौन से मुगल शासक के दरबार में कैप्टन हाकिन्स आया था?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
28. गुरुनानक का संबंध किस धर्म से है?
(A) सिख
(B) इस्लाम
(C) बहाई
(D) यहूदी
29. सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ अवस्थित है?
(A) आगरा
(B) अजमेर
(C) विजयनगर
(D) दिल्ली
30. अंडाल का सही परिचय है-
(A) वह अलवार स्त्री थी
(B) वह नयनार स्त्री थी
(C) वह अलवार पुरुष था
(D) वह नयनार पुरुष था