BSEB Geography Class 12th Model Set 1 VVI, 12th geography Model Paper Set 1, Bseb geography class 12th model set 1 vvi question,Bseb geography class 12th model set 1 vvi pdf,Model Paper 2025 Class 12 Bihar Board PDF Download,Bihar Board 12th Question Paper 2024 PDF with answers,Bseb geography class 12th model set 1 vvi answer,Bseb geography class 12th model set 1 vvi english,Bseb geography class 12th model set 1 vvi 2025,Model Paper 2024 Class 12 Bihar Board Science PDF Download.
BSEB Geography Class 12th Model Set 1 VVI
1.नव निश्चयवाद के प्रवर्तक कौन हैं?
(A) रैटजेल
(B) टेलर
(C) हम्बोल्ट
(D) ब्लाश
2.’सम्भववाद’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस फ्रांसीसी विद्वान ने किया?
(A) विडाल डि लॉ ब्लाश
(B) लुसियन फैबरे
(C) फ्रांसिस बेकन
(D) जीन ब्रुन्स
3.भूगोल का जनक माना जाता है-
(A) यूनान को
(B) एशिया को
(C) अफ्रीका को
(D) इनमें से कोई नहीं
4.निम्नलिखित में से कौन एक महाद्वीप में जनसंख्या वृद्धि सर्वाधिक है?
(A) एशिया
(B) अफ्रीका
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) उत्तरी अमेरिका
5. निचे दिए देशों में किस देश का लिंग अनुपात विश्व में सबसे अधिक है?
(A) संयुक्त अरब अमीरात
(B) फ्रांस
(C) जापान
(D) लैटविया
6. भारत में एक हेक्टेयर कृषि भूमि पर कितने व्यक्ति आश्रित हैं?
(A) 5
(B) 15
(C) 12
(D) 0.4
7. निम्न जनसंख्या वाला महादेश कौन है?
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) ओसेनिया (आस्ट्रेलिया एवं नअदकी द्वीप समूह)
(C) अफ्रीका
(D) एशिया
8. प्रौढ़ आयु वर्ग से तात्पर्य है-
(A) 15 से 59 वर्ष
(B) 10 से 40 वर्ष
(C) 20 से 60 वर्ष
(D) 5 से 35 वर्ष
9. निम्नांकित में से कौन-सा आयु वर्ग नहीं है?
(A) 0-14 वर्ष
(B) 15-59 वर्ष
(C) 60 वर्ष से अधिक
(D) 90 वर्ष से अधिक
10. निम्नलिखित में से कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला है?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) भारत
(C) नार्वे
(D) चीन
Class 12th Geography Ka Important Question
11. हॉर्टिकल्चर सम्बन्धित है—
(A) फूल से
(B) अन्न से
(C) दाल से
(D) फल एवं सब्जी से
12. निम्न में से कौन-सी फसल शुष्क कृषि मेंनहीं बोई जाती?
(A) रोगी
(B) ज्वार
(C) मूँगफली
(D) गन्ना
13. गेहूँ की फसल के लिए आदर्श तापमान कितना होता है?
(A) 5°C – 10°C
(B) 10° C – 20°C
(C) 20° C – 30° C
(D) 30°C – 40° C
14. कॉफी बागान को ब्राजील में क्या कहते है?
(A) फेजेण्डा
(B) एजेण्डा
(C) निल्पा
(D) लदांग
15. निम्न में कौन खाद्य फसल है?
(A) गेहूँ
(B) गन्ना
(C) कॉफी
(D) चुकन्दर
16.विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि किस प्रदेश में नहीं किया जाता है?
(A) अर्जेंटाइना के पंपास क्षेत्र
(B) अमेरिका एवं कनाडा के प्रेयरी क्षेत्र
(C) यूरोपीय स्टैपीज क्षेत्र
(D) अमेजन बेसिन
17. यूरोपीय औपनिवेशिक समूहों द्वारा निम्नलिखित में से किस फसल कि कृषि का विकास किया गया?
(A) कोलखोज
(B) अंगूरोत्पादन
(C) मिश्रित कृषि
(D) रोपण कृषि
18. सर्वाधिक मात्रा में बागाती कृषि किस क्षेत्र में विकसित है?
(A) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(B) अमेजन बेसिन
(C) मध्य अमेरिका
(D) कांगो बेसिन
19. सर्वोत्तम किस्म का कोयला है-
(A) एन्थ्रेसाइट
(B) बिटुमिनस
(C) लिग्नाइट
(D) पीट
20. निम्नलिखित में कौन रेशेदार फसल है?
(A) कॉफी
(B) चाय
(C) गेहूँ
(D) कपास
Geography Class 12th Most Important Question
21. निम्मेंनलिखित में से कौन-सा उद्योग अन्य उद्योगों के लिए कच्चे माल का उत्पादन करता है?
(A) कूटीर उद्योग
(B) छोटे पैमाने के उद्योग
(C) आधारभूत उद्योग
(D) स्वच्छंद उद्योग
22. निम्नलिखित में कौन औद्यौगिक अवस्थापना का प्रमुख कारण नहीं है?
(A) बाजार
(B) पूँजी
(C) जनसंख्या घनत्व
(D) ऊर्जा
23. निम्नलिखित में कौन-सा एक तृतीयक क्रियाकलाप है?
(A) आखेट
(B) मछली पकड़ना
(C) कृषि
(D) व्यापार
24. शिक्षा, कानून क्रियाकलाप हैं-
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थक
25. तृतीय क्रियाकलाप से संबंधित है-
(A) व्यापार
(B) परिवहन
(C) संचार और सेवाएँ
(D) इनमें से सभी
26. आर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज {ओपेक } का मुख्यालय किस स्थान में है?
(A) वियना
(B) जकार्ता
(C) हनोई
(D) जेनेवा
27. वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक कौन है?
(A) रे-टोमिलिंसन
(B) जॉन बार्जर
(C) टिम बर्नस-ली
(D) विंट सर्फ
28. ‘बिग इंच’ पाइप लाइन के द्वारा परिवहन किया जाता है-
(A) दूध
(B) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)
(C) पेट्रोलियम
(D) जल
29. विश्व का व्यस्ततम समुद्रीमार्ग कौन-सा है?
(A) केप मार्ग
(B) उत्तरी प्रशान्त महासागरीय मार्ग
(C) उत्तरी अटलांटिक मार्ग
(D) दक्षिणी अटलांटिक मार्ग
30. संसार के अधिकांश महान पत्तन किस प्रकार वर्गीकृत किए गए हैं-
(A) नौसेना पत्तन
(B) विस्तृत पत्तन
(C) तैल पत्तन
(D) औद्योगिक पत्तन
Geography 12th Class Ka VVI Question By 4Study Power
31. कोलम्बिया और ब्राजील में किस फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) कहवा
(D) चावल
32. निम्न में से किस देश में माराकाइबो पत्तन स्थित है?
(A) वेनेजुएला
(B) ईरान
(C) जापान
(D) कनाडा
33. संसार के किस देश से होने वाले निर्यात में वस्तुओं की सबसे अधिक अंतर है ?
(A) जापान
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) भारत
34. कालाहारी मरुस्थल में कौन-सी जनजाति निवास करती है?
(A)पिग्मी
(B) माओरी
(C) बुशमैन
(D) इनमें से कोई नहीं
35. बाबाबूदन पहाड़ी है-
(A) कर्नाटक में
(B) गोवा में
(C) झारखंड में
(D) ओडिसा में
36. निम्नांकित में कौन-सा पठारी नगर है?
(A) नागपुर
(B) आबू
(C) मॉस्को
(D) फिलाडेल्फिया
37. निचे दिए राज्यों में किसका 0-6 आयु वर्ग में लिंगानुपात सबसे कम है?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हिमाचल प्रदेश
38. भारत का लिंगानुपात कितना है? 2011 की जनगणना के अनुसार !
(A) 950
(B) 930
(C) 943
(D) 960
39. भारत का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से कौन है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
40. किस अवधि में जनसंख्या वृद्धि का ह्रास हुआ?
(A) 1921 से 1951 तक
(B) 1901 से 1911 तक
(C) 1911 से 1921 तक
(D) 1981 से 2001 तक