Bihar Board 10th Result Released 2025 Good News: बिहार बोर्ड (Bihar Board) बिग अपडेट, हमें बताते हुए प्रसन्नता हो रही है की श्री आनंद किशोर अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि आज दिनांक 29 मार्च को दोपहर 12:00 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षा फल जारी किया जाएगा, इस अवसर पर श्री एस0 सिद्धार्थ अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार भी उपस्थित रहेंगे, छात्र अपने दसवीं क्लास के परीक्षा परिणाम को बिहार की ऑफिशल वेबसाइट metricresult2025.com अथवा metricbiharboard.com पर देख सकेंगे,
इस आर्टिकल में हम देखेंगे कीपरीक्षा परिणाम कहां से डाउनलोड करना है, किस प्रकार डाउनलोड करना है, और साथ ही में जो छात्र टॉप किए हैं उन्हें मिलने वाले पुरस्कार क्या होने वाले हैं, पूरी जानकारी के लिए कृपया इस Article को पूरा पढ़े और लिंक नीचे दिया गया है, इस लिंक के सहायता से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैंI

Table of Contents
Bihar Board 10th Result Released 2025 Good News: Overview
बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि श्री आनंद किशोर अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि आज दिनांक 29 मार्च दोपहर 12:00 बजे (Bihar Board) मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षा फल जारी किया जाएगा, विद्यार्थी बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पर जाकर अपने रोल नंबर और रोल कोड तथा अन्यरिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स (Required Documents) को भरकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे, छात्र हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आप अपने रिजल्ट को सही समय पर देख सके, हम आपके पूरे निर्देश देने वाले हैं कि कैसे आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं एवं डाउनलोड करने के स्टेप्स क्या होने वाले हैंI
Bihar Board 10th Result Released 2025 Good News Details
Name Of Board | BSEB, Patna |
---|---|
Name Of Post | Bihar Board 10th Result Released 2025 |
Category | Result Announcement |
Class | 10th |
Exam Start Date | 21 Jan 2025 |
Exam End Date | 25 Feb 2025 |
Session | 2025 |
Result Date | 29 March 2025 |
Result Time | 12:00 Pm ( Officially ) |
Official Website | https://biharboardonline.com/ |
कब से कब तक हुआ था परीक्षा ?
अगर हम परीक्षा की बात करें तो प्यारे दोस्तों को मैं बता दूं कि बिहार बोर्ड (Bihar Board) 10वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी से 25 फरवरी में के बीच में किया गया था, जिसमें लाखों बच्चे शामिल हुए थे और सारे बच्चों ने अपना पूरा सहयोग देकर अपने परीक्षा में शामिल हुए थे
आपको बता दे की दसवीं कक्षा (Bihar Board) का परीक्षा परिणाम के बाद छात्र इस विषय का चयन कर सकेंगे कि अब उन्हें 12वीं में कौन से विषय का चयन करना है जैसे अगर छात्र का मैथ्स विषय में स्कोर अच्छा आया हुआ है तो वह या तो कॉमर्स स्ट्रीम चूज कर सकते हैं या साइंस स्ट्रीम इस प्रकार अगर हिस्ट्री अच्छा है तो वह आर्ट भी चूज कर सकते हैं इस प्रकार का चयन छात्र अपने दसवीं के परिणाम को देखकर यह सारी योजनाओं का चयन कर सकेंगे ताकि उनका भविष्य आगे के आने वाले सालों में सही साबित हो सकेI
कब रिजल्ट आयेगा ?
मेरे प्यारे साथियों मैं बता दूं कि आपका रिजल्ट आज 29 मार्च 2025 को जारी कर दिया जाएगा, समय 12:00 Pm परI यह जानकारी (Bihar Board) ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर के द्वारा यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए पब्लिक डोमेन में साझा किया गया I
जाने Bihar Board में टॉपर्स को मिलने वाले पुरस्कार |
बड़ी प्रसन्नता से हम आपको बताना चाहते हैं कि आज 29 March 2025 दोपहर 12:00 में रिजल्ट जारी होने वाला है तो इस खुशी में टॉपर्स को कौन सा पुरस्कार मिल सकता है भारत सरकार के द्वारा बिहार बोर्ड (Bihar Board) में टॉप करने पर स्टूडेंट्स को बहुत सारे पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है प्रथम स्थान आने पर उन्हें ₹200000, ए-बुक और लैपटॉप से सम्मानित किया जाता है वहीं दूसरे स्थान आने पर 150000, ए-बुक और लैपटॉप दिया जाता है और तीसरे स्थान पर ₹100000. ए-बुक और लैपटॉप दिया जाता है और चौथे एवं दसवीं पोजीशन तक आने पर छात्रों को ₹20000 दिए जाते हैंI
इनके अलावा उन्हें अन्य पुरस्कार भी मिलते हैं पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य यही है कि आगे आने वाले स्टूडेंट्स का भी हौसला बना रहे और टॉपर्स का मनोबल और उनके माता-पिता का सर गर्भ से ऊपर उठे और वह अपने बच्चों की सफलता से प्रसन्न हो I भारत सरकार पुरस्कार देने के माध्यम से छात्रों को अपनी यात्रा से खुशी जाहिर करते हैं I
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की Result को चेक करना बहुत आसान है, बस आपको नीचे दिए गए चरणों (steps) को अच्छे से फॉलो करना है और आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
कैसे आप अपना रिजल्ट देखेंगे ? पूरी जानकारी !
Step 1:- सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड (Bihar Board) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैI
Step 2:- वेबसाइट को खोलना है और Latest News या Result Released section के सेक्शन (Section) पर क्लिक करना हैI
Step 4:- आपको इसमें अपना रोल नंबर, रोल कोड और captcha upload करना है और view करते ही आपका रिजल्ट मिल जाएगा
Step 5:- रिजल्ट को PDF फॉर्मेट Format में डाउनलोड (Download) कर लें ताकि भविष्य में उसकी जरूरत हो तो आप उसका इस्तमाल कर सकेंI
Important Links
Official Website | Server 1 Server 2 Server 3 |
10th Result Link | Link 1 Link 2 Link 3 Un |
Check Result | Open 1 Open 2 New Link |
निष्कर्ष :
प्यारे दोस्तों हमने इस पोस्ट में आपको बिहार बोर्ड (Bihar Board) की 10वीं कक्षा की रिजल्ट के बारे में विस्तार से बताया हुआ है जिसके माध्यम से आप अपने रिजल्ट को बिल्कुल आसानी से देख सकते हैं और साथ ही साथ डाउनलोड भी कर सकते हैं I मैं इस पोस्ट के माध्यम से वो सारी जानकारी दिया गया है जो आपके लिए महत्वपूर्ण है इस पोस्ट में महत्वपूर्ण लिंक भी दिए गए हैं, जिसके माध्यम से आप Direct ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप अपने रिजल्ट को देख सकते हैं I
FAQs:
Q. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम कब आएगा?
Ans: बिहार बोर्ड (Bihar Board) कक्षा 10वीं का परिनाम आज यानी 29 मार्च 2025, आज 12:00 बजे रिजल्ट जारी होगा छात्र बिहार के ऑफिशियल वेबसाइट में रिजल्ट देख सकेंगे
Q. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर को क्या पुरस्कार मिलता है?
Ans: बिहार बोर्ड (Bihar Board) के छात्रों को रैंक के हिसाब से पहले स्थान पर आने वाले छात्र को ₹2 लाख, e-book और लैपटॉप मिलते हैं।
Q. बिहार बोर्ड का टॉपर लिस्ट में कितने छात्रों का नाम आते हैं?
Ans: बिहार बोर्ड (Bihar Board) के टॉपर लिस्ट में पहले दूसरे तीसरे और कभी-कभी 5 से 10 छात्रों के नाम आते हैं।
Q. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं में टॉप आने के लिए कितनी (Percent)% की जरूरत होती है ?
Ans: कक्षा 10वीं बिहार बोर्ड (Bihar Board) में टॉप करने के लिए छात्रों को 95 से 100% अंक लाने की जरूरत है और दूसरी तरफ दूसरा आने के लिए 92 से 95 % और तीसरा आने के लिए 85 से 90% अंक लाने की जरूरत है।
Q. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं में 2nd और 3rd आने वाले टॉपर छात्र को कितने पैसे मिलते हैं?
Ans: बिहार बोर्ड (Bihar Board) कक्षा 1वीं में 2nd स्थान पर आने वाले छात्र को 150000, e-bookऔर लैपटॉप मिलते हैं, 3rd स्थान पर आने वाले छात्र को 100000, e-book और लैपटॉप मिलते हैं इनके साथ उन्हें कुछ और भी गुप्त पुरस्कार दिए जाते हैं।