12th history chapter 5 question answer

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow
YouTube Channel Subscribe
Mobile App Download

12th History Chapter 5 Question Answer: प्यारे साथियों आज मैं आपको इस पोस्ट में आपके 12th इतिहास केचैप्टर नंबर 5 का ऑब्जेक्टिव प्रश्न जो आपके एग्जाम के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है वह अच्छे तरीके से पॉइंट वाइज बताने वाला हूं| अगर आप इस पोस्ट में दिए गए सभी प्रश्नों को अच्छे से पढ़ लेते हैं और नीचे दिए गए टेस्ट को अच्छे तरीके से प्रैक्टिस कर लेते हैं तो आपके एग्जाम में अच्छे मार्क्स आने का पूरा संभावना होगा |

class 12th history vvi questions

  1. ‘मुन्तखब – उल – लुबाव’ किसकी रचना है ?
    (A) जहाँगीर
    (B) अकबर
    (C) खाफी खाँ
    (D) इनमें से कोई नहीं
  2. अल-बरूनी का जन्म कहाँ हुआ था ?
    (A) ख्वारिज्म
    (B) तैंजियर
    (C) गजनी
    (D) लाहौर
  3. इन – बतूता किस शासक के शासनकाल में भारत आया था? | 20234)
    (A) मुहम्मद बिन तुगलक
    (B) बलबन
    (C) रजिया सुल्तान
    (D) सिकन्दर लोदी
  4. इब्न बतूता कितने वर्षों तक भारत में रहा?
    (A) 8 वर्ष
    (B) 10 वर्ष
    (C) 14 वर्ष
    (D) 16 वर्ष
  5. अल-बरुनी ने ‘किताब-उल-हिन्द’ की रचना किस भाषा में की?
    (A) अरबी में
    (B) फारसी में
    (C) उर्दू में
    (D) संस्कृत में
  6. बर्नियर ने ‘शिविर नगर’ किसे कहा है?
    (A) व्यापारिक केन्द्र को
    (B) राजधानी को
    (C) शिल्प केन्द्र को
    (D) मुगलकालीन नगरों को
  7. ‘किताब – उल – हिन्द’ में किस देश का वर्णन है?
    (A) चीन का
    (B) भारत का
    (C) फ्रांस का
    (D) जापान का
  8. यूक्लिड कौन था ?
    (A) रोमन दार्शनिक
    (B) रोमन यात्री
    (C) यूनानी गणितज्ञ
    (D) यूनानी इतिहासकार
  9. नसीरूद्दीन नामक धर्मोपदेशक के प्रवचन से कौन इतना प्रसन्न हुआ कि उसे ‘एक लाख टके (मुद्रा) तथा दो सौ दास’ दे दिए ?
    (A) अल-बरूनी
    (B) मुहम्मद बिन तुगलक
    (C) इब्न बतूता
    (D) इनमें से कोई नहीं
  10. हेनसांग किस देश का यात्री था ?
    (A) यूनान
    (B) इटली
    (C) चीन
    (D) मोरक्को

Important For You:

12th history important question for 2025

12th History Chapter 5 Question Answer Live Test
  1. मौर्य काल का प्रसिद्ध यूनानी यात्री कौन था ?
    (A) राबर्ट सीवेल
    (B) मेगास्थनीज
    (C) अलबरूनी
    (D) फ्रांसिस बर्नियर
  2. तहकीक ( किताबुल) – ए – हिन्दू किसकी यात्रा वृत्तान्त है ?
    (A) अलबरूनी
    (B) इब्नबतूता
    (C) अब्दुर रज्जाक
    (D) मार्को पोलो
  1. दिल्ली से दौलताबाद किस शासक ने राजधानी परिवर्तित की ?
    (A) बलबन
    (B) मुहम्मद बिन तुगलक
    (C) अलाउद्दीन खिलजी
    (D) अकबर
  2. अलबरूनी किसके साथ भारत आया था ? [2009A, 11A, 14A, 15A, 18A,19A, 21A]
    (A) मुहम्मद-बिन-कासिम
    (B) महमूद गजनवी
    (C) मुहम्मद गोरी
    (D) बाबर
  3. इब्नबतूता किस देश का निवासी था ? [ 2009A, 20130, 2020]
    (A) मिस्र
    (B) पुर्तगाल
    (C) मोरक्को
    (D) फ्रांस
  4. इजबतूता ने अपनी यात्रा का विवरण किस भाषा में लिखा था ? [2014A, 15A, 17A, 19A]
    (A) फारसी
    (B) उर्दू
    (C) अंग्रेजी
    (D) अरबी
  5. गुप्त काल में कौन चीनी यात्री भारत आया था ? [ 2014A, 2019]
    (A) इत्सिंग
    (B) फाह्यान
    (C) ह्वेनसांग
    (D) इनमें से कोई नहीं
  6. वास्को-डि-गामा कब भारत पहुंचा? [2012A, 17A, 198, 20A, 22A]
    (A) 17 मई, 1498 ई०
    (B) 17 मार्च, 1598 ईο
    (C) 17 मार्च, 1498 ईο
    (D) 17 मई, 1598 ई०
  7. भारतवर्ष की जिन तीन भाषाओं के ग्रंथों के अरबी भाषा में हुए अनुवादों से अलबरूनी परिचित था, वह थीं-
    (A) संस्कृत, पाली तथा प्राकृत
    (B) हिन्दी, संस्कृत, तथा तमिल
    (C) हिंदू, उर्दू तथा संस्कृत
    (D) संस्कृत, तेलुगू, मलयालम
  8. मार्कोपोलो ने तेरहवीं शताब्दी से जिस स्थान से चलकर चीन और भारत की यात्रा की, उसका नाम था-
    (A) बैनिस
    (B) पेरिस
    (C) बोन
    (D) बर्लिन

history class 12 question bank 2024

  1. अनेक विदेशी यात्रियों ने भारत की जिन दो चीजों को असामान्य माना है, वे हैं-
    (A) दूध तथा अंडे
    (B) नारियल तथा पान
    (C) पपीता तथा टमाटर
    (D) खरबूज तथा तरबूज
  2. अलबरूनी भारत में जिस शताब्दी में आया था, वह थी –
    (A) ग्यारहवीं
    (B) दसवीं
    (C) चौदहवीं
    (D) सत्रहवाँ
  3. इब्नबतूता की भारत यात्रा को जिस शताब्दी से संबंधित माना जाता हैं, वह थी –
    (A) ग्यारहवीं
    (B) बारहवीं
    (C) चौदहवीं
    (D) तेरहवीं
  4. फ्रांस्वा बर्नियर जिस देश से भारत आया था, उसका नाम था –
    (A) पुर्तगाल
    (B) फ्रांस
    (C) इंग्लैंड
    (D) स्पेन
  5. इब्नबतूता के अनुसार उसे मुल्तान से दिल्ली की यात्रा में जितने दिन लगे थे, उनकी संख्या थी-
    (A) चालीस
    (B) पचास
    (C) दस
    (D) साठ
  6. मुहम्मद बिन तुगलक ने दिल्ली के काजी नियुक्त किया था-
    (A) अलबरूनी को
    (B) इब्नबतूता को
    (C) बर्नियर को
    (D) अब्दुर्रज्जाक को
  7. मध्य एशिया के रास्ते होकर इब्नबतूता वर्ष 1333 में कौन से स्थल मार्ग से पहुँचा था-
    (A) सिंध
    (B) मुल्तान
    (C) लाहौर
    (D) पानीपत
  8. मेगास्थनीज कौन था? [2018A]
    (A) यात्री
    (B) व्यापारी
    (C) राजदूत
    (D) गुलाम
  9. किताब – उर रेहला में किसका यात्रा वृतान्त लिखा हुआ है? (2018A,2023A)
    (A) अलबरूनी
    (B) अब्दुर्रज्जाक
    (C) इब्नबतूता
    (D) बर्नियर
  10. भारत की डाक व्यवस्था का वर्णन अपने यात्रा वृतांत में कौन किया था?
    (A) अलबरूनी
    (B) इब्नबतूता
    (C) बर्नियर
    (D) अब्दुर्रज्जाक

12th history subjective question

  1. मॉन्टेस्क्यू नामक फ्रांसीसी दार्शनिक ने किस यात्री के विवरण के आधार पर ‘प्राच्य निरंकुशवाद’ का सिद्धांत प्रतिपादित किया?
    (A) बर्नियर
    (B) टैवर्नियर
    (C) अलबरूनी
    (D) इब्नबतूता
  2. अब्दुर्रज्जाक समरकंदी नामक यात्री ने किसके यात्रा वृतान्तों को पढ़ा और उससे प्रेरणा ली?
    (A) अलबरुनी
    (B) इब्नबतूता
    (C) बर्नियर
    (D) इनमें सभी से
  3. अपनी आँखों के सामने सती प्रथा का दृश्य देखकर कौन विदेशी यात्री मूर्च्छित हो गया था ?
    (A) अलबरूनी
    (B) अब्दुर्रज्जाक
    (C) इब्नबतूता
    (D) बर्नियर
  4. लाहौर में एक 12 वर्षीय बालिका को जबरदस्ती सती बनाये जाने की मार्मिक घटना का आँखों देखा हाल किस विदेशी यात्री ने बताया है?
    (A) अलबरूनी
    (B) अब्दुर्रज्जाक
    (C) इब्नबतूता
    (D) बर्नियर
  5. मुहम्मद इब्न ने मोरक्को के सुल्तान के कहने पर किसकी यात्रा – वृतान्त लिखा?
    (A) अलबरूनी
    (B) इब्नबतूता
    (C) अब्दुर्रज्जाक
    (D) बर्नियर
  6. किस नगर का अथवा उसके किले का वर्णन प्राय: अधिकांश यात्रियों द्वारा किया गया है?
    (A) ग्वालियर
    (B) उज्जैन
    (C) लाहौर
    (D) पटना
  7. भारतीय अध्ययन संबंधी बाधाओं का वर्णन किस विदेशी यात्री ने किया है?
    (A) अलबरूनी
    (B) इब्नबतूता
    (C) बर्नियर
    (D) टैवर्नियर
  8. पुरातन यात्रियों का सरताज किस यात्री को कहते है? [2023A]
    (A) अलबरूनी
    (B) मार्को पोलो
    (C) बर्नियर
    (D) इब्नबतूता
  9. जैसे घोंसले को गगनचर छोड़ता है उसी तरह कौन से यात्री ने यात्रा पर जाने हेतु अपने घर को छोड़ा?
    (A) अलबरूनी
    (B) मार्को पोलो
    (C) बर्नियर
    (D) इब्नबतूता
  10. यात्रियों का राजकुमार किसे कहा गया है?
    (A) फाह्यान
    (B) ह्वेनसांग
    (C) अलबरूनी
    (D) इब्नबतूता

इसे भी पढ़ें : 12th History Chapter 3 Question Answer In Hindi

History Chapter 5 Power Booster Live Test

0%
0

All The Best

आपका समय समाप्त हुआ |


Created by Santosh Kumar Paswan

Class 12th History Chapter 1 To 4 Booster Live Test

Test शुरू करने से पहले नाम लिखिए |

1 / 40

1. मगध साम्राज्य की स्थापना किसने की ? [2022A]

2 / 40

2. 5. सिन्धुघाटी सभ्यता की जुड़वाँ राजधानी थी

3 / 40

3. पण किस धातु का सिक्का था ? [2024A]

4 / 40

4. चीनी यात्री फाह्यान किस शासक के काल में भारत आया ?

5 / 40

5. चन्द्रगुप्त मौर्य का शासन काल क्या था ? [2022A]

6 / 40

6. कोशल महाजनपद किस नदी के किनारे स्थित था ? [2024A ]

7 / 40

7. अभिमन्यु किसका पुत्र था ?

8 / 40

8. सिन्धुवासी किस धातु का व्यवहार नहीं करते थे?

9 / 40

9. 'पंचतंत्र' की रचना किसने की ?

10 / 40

10. फाहियान कौन था ? [2024]

11 / 40

11. 'कुंती ओ निषादी' लघु कथा की रचना किसके द्वारा की गई है?

12 / 40

12. द्विज के अन्तर्गत किस वर्ण को रखा जाता है?

13 / 40

13. सूती वस्त्र उद्योग के लिए कौन प्रसिद्ध था ? [2024A]

14 / 40

14. 'कामसूत्र' की रचना किसने की?

15 / 40

15. मौर्य कला में न्यायिक अधिकारी कौन था ? [2024A]

16 / 40

16. महाभारत की रचना किस भाषा में हुई ? [2010A, 2014A, 2019A, 2022A, 2023A]

17 / 40

17. 1. भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है?

18 / 40

18. 2. सिन्धुघाटी सभ्यता में विशाल स्नानागार के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?

19 / 40

19. सिन्धुघाटी सभ्यता की सबसे विशिष्ट पुरातत्व क्या है?

20 / 40

20. हड़प्पा संस्कृति निम्नलिखित में किस पर आधारित थी?

21 / 40

21. भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है ? [2021A, 23A]

22 / 40

22. कौन शासक सबसे पहले भारत में स्वर्ण सिक्के जारी किए?

23 / 40

23. आलमगीरपुर कहाँ स्थित है ? [2024A]

24 / 40

24. 7. प्राचीन भारत में 'धम्म' की शुरूआत किस शासक ने की थी?

25 / 40

25. अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन क्यों किया जाता था ? [2022A]

26 / 40

26. मगध की प्राचीन राजधानी कहाँ थी ?

27 / 40

27. 8. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना उदयिन ने किस नदी के संगम पर की?

28 / 40

28. किसे विष्णु का अवतार माना जाता है? [2023A]

29 / 40

29. महाभारत के किस पर्व में महाभारत युद्ध के कारणों का किया गया है?

30 / 40

30. माता के नाम से पुत्रों के नामकरण की परम्परा किस राजवंश में प्रचलित थी?

31 / 40

31. ऋग्वैदिक आर्यों के सबसे प्रमुख देवता कौन थे ?

32 / 40

32. हल से जुते खेत के साक्ष्य कहाँ मिले हैं?

33 / 40

33. हिन्दू परम्परा में मोक्ष प्राप्ति का मार्ग है? [2023A]

34 / 40

34. प्रमुख चिंतक सुकरात, प्लेटो और अरस्तू का उद्भव कहाँ हुआ ?

35 / 40

35. जैन परम्परा के अनुसार, महावीर के पहले कितने शिक्षक हो चुके थे, जिन्हें तीर्थंकर कहा जाता है?

36 / 40

36. किस काल में वर्ण व्यवस्था वंशानुगत जाति में परिवर्तित हो गई?

37 / 40

37. महावीर का बचपन का नाम क्या था ?

38 / 40

38. गंगापुत्र किसे कहा जाता था ? [2021A]

39 / 40

39. मौर्यवंश का संस्थापक कौन था? [2024A]

40 / 40

40. 'पुरुष सूक्त' का उल्लेख किस ग्रंथ में किया गया है ? [ 2024A ]

Your score is

The average score is 0%

0%

0%
0

All The Best

आपका समय समाप्त हुआ |


Created by Santosh Kumar Paswan

Class 12th History Chapter 5 Booster Live Test

Test शुरू करने से पहले नाम लिखिए |

1 / 3

1. गौतम बुद्ध के माता का नाम था--

2 / 3

2. गौतम बुद्ध को ज्ञान किस नदी के किनारे मिला था ?

3 / 3

3. महावीर स्वामी का जन्म कब हुआ था ? [2022A]

Your score is

The average score is 0%

0%

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow
YouTube Channel Subscribe
Mobile App Download

Santosh Kumar Paswan

My Name is Santosh Kumar Paswan, and I am from India. I have four years of experience in content writing, teaching, and web development. My skills include proficiency in computer languages such as C, C++, and Java. I also enjoy writing and sharing my knowledge and experience.