12th political science chapter 1 question answer in Hindi, class 12th political science chapter 1 question answer, class 12th political Science chapter 1 important questions, class 12 political science, class 12th political science vvi subjective question, political science class 12 chapter 1,class 12th political science chapter 1,ekaksha class 12 political science chapter 1,12 class political science in hindi chapter 1,class 12th political science chapter 1 objective.
12th Political Science Chapter 1 Question Answer in Hindi
1. शीत युद्ध के संदर्भ में एलडीसी से क्या अभिप्राय है? 2023
(A) अल्प विकसित देश
(B) नेतृत्व विकास पाठयक्रम
(C) साक्षरता डिजाइन सहयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
2. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद के काल में अमेरिका और सोवियत संप के बीच की दुश्मनी जानी जाती है- [2023A]
(A) रंगभेद की नीति के रूप में
(B) शीत युद्ध के रूप में
(C) गुट निरपेक्षता की नीति के रूप में
(D) गर्म युद्ध के रूप में
3. शीत युद्ध का कालखंड था- [2023A]
(A) 1914 से 1919
(B) 1939 से 1945
(C) 1945 से 1991
(D) 1965 से 1991
4. नाटो की स्थापना कब हुई थी ? [2023A]
(A) 1942
(B) 1945
(C) 1949
(D) 1950
5. ‘सीटो’ और ‘सेंटो’ किस तरह का गुट था? [2023A]
(A) सैनिक गठबंधन
(B) आर्थिक गठबंधन
(C) सांस्कृतिक गठबंधन
(D) गैर-सरकारी गठबंधन
6. क्यूबा संकट के टाइम पर क्यूबा का राष्ट्रपति कौन से व्यक्ति था ?
(A) फिदेल कास्त्रो
(B) जॉन एफ कैनेडी
(C) ख्रुश्चेव
(D) इनमें से कोई नहीं
7. सोवियत संघ के नेता नीकिता ख्रुश्चेव ने क्यूबा में किस वर्ष परमाणु मिसाइलें तैनात कर दी?
(A) 1960 में
(B) 1961 में
(C) 1962 में
(D) 1963 में
8. शीत युद्ध की आरंभ किस वक़्त से माना जाता है?
(A) 1945 के बाद से
(B) 1947 के बाद से
(C) 1950 के बाद से
(D) 1952 के बाद से
9. कौन-से दो गुटों के समक्ष शीत युद्ध हुआ था?
(A) भारत – पाकिस्तान के बीच
(B) अमेरिका – सोवियत संघ के बीच
(C) जर्मनी – फ्रांस के बीच
(D) भारत-चीन के बीच
10. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) की स्थापना कब हुई ?
(A) 15 अगस्त, 1945
(B) 4 अप्रैल, 1949
(C) 4 अप्रैल, 1952
(D) 5 जून, 1960
Class 12th Political Science Chapter 1 Important Questions
11. ‘वारसा संधि’ की स्थापना कब हुई ? [2021A]
(A) 1950 में
(B) 1952 में
(C) 1955 में
(D) 1957 में
12. अमेरिका ने नागासाकी और हिरोशिमा पर बम कब गिरा दिया था? [2009A]
(A) 1942
(B) 1945
(C) 1947
(D) 1950
13. किसने व्यक्ति ने कहा कि शान्ति कायर व्यक्ति का सपना है? [2021A]
(A) हिटलर
(B) मुसोलिनी
(C) लेनिन
(D) माओ
14. शीत युद्ध का अन्त कब हुआ?
(A) 1991 ई. में
(B) 1891 ई. में
(C) 2001 ई. में
(D) 2002 ई. में
15. क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ? [2012A, 2019A]
(A) वर्ष 1960
(B) वर्ष 1961
(C) वर्ष 1962
(D) वर्ष 1963
16. ब्रेजनेव किस देश के राष्ट्रपति थे? [2013A, 2021AJ
(A) अमेरिका
(B) इंग्लैंड
(C) सोवियत संघ
(D) चीन
17. शीतयुद्ध के संबंध में निचे दिए गए कथन में से कौन-सा सही नहीं है? [2010A, 2022A]
(A) दो महाशक्तियों के बीच में विचारों की प्रतिस्पर्धा
(B) अमेरिका, सोवियतसंघ और उनके दोस्त देशों के आपस में शर्ते
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ युद्ध में शामिल हुवे थे|
(D) शस्त्रीकरण की होड़
18. निम्नलिखित में से कौन सोवियत संघ के विखण्डन का परिणाम नहीं है? [2011A]
(A) सी० आई०एस० का जन्म
(B) अमेरिका एवं सोवियत संघ के आपस में वैचारिक युद्ध का अंत
(C) शीतयुद्ध की समाप्ति
(D) मध्य-पूर्व में संकट
19. ‘पूर्व बनाम पश्चिम’ किससे संबंधित है?[2015A, 2017A]
(A) विश्व युद्ध से
(B) शीत युद्ध से
(C) तनाव शैथिल्य से
(D) उत्तर – शीत युद्ध दौर से
20. तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ? [2015A]
(A) 1945 के बाद
(B) 1960 के बाद
(C) 1970 के बाद
(D) 1980 के बाद
Class 12th Political Science Chapter 1 Objective
21. हॉट लाइन समझौता कब हुआ था?
(A) 1963 ई० में
(B) 1964 ई. में
(C) 1961 ई० में
(D) 1965 ई. में
22. सोवियत संघ ने कौन-सा सैनिक गुट बनाया? [ 2017A, 2019A]
(A) नाटो
(B) सीटो
(C) सेन्टो
(D) वारसा संधि
23. हिटलर कहाँ का निवासी था?
(A) जर्मनी
(B) इंग्लैण्ड
(C) फ्रांस
(D) इटली
24. तनाव शैथिल्य का दूसरा चरण आरंभ करने का श्रेय किस व्यक्ति को दिया जाता है ?
(A) अमरीकी राष्ट्रपति रीगन
(B) भारतीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी
(C) सोवियत राष्ट्रपति गोर्बाच्योव
(D) चीनी नेता माओ
25. पाकिस्तान के किस अमरीकी के सैनिक गुट में मिलने पर नेहरू जी ने तीखी आलोचना की?
(A) नाटो
(B) रियो संधि
(C) सीटो
(D) आजंस संधि
26. कौन से देश ने सबसे पहले समाजवादी राष्ट्रकुल छोड़ा ?
(A) युगोस्लाविया
(B) पोलैंड
(C) अल्बानिया
(D) चीन
27. शीत युद्ध के लिए प्रमुख कारण कौन नहीं है-
(A) दोनों महाशक्तियों में सैद्धान्तिक मतभेद
(B) द्वितीय मोर्चे पर प्रश्न
(C) युद्धकालीन निर्णयों का अतिक्रमण
(D) वर्साय की संधि
28. सन् 1953 ई में अमेरिकी राष्ट्रपति कौन बना?
(A) टुमेन
(B) आईजनहोवर
(C) खश्चेव
(D) बुल्गानिन
29. राष्ट्रपति रीगन ने किस देश को दुष्ट साम्राज्य कहा ?
(A) सोवियत संघ को
(B) चीन को
(C) हॉलैंड को
(D) इनमें से कोई नहीं
30. निम्नलिखित में कौन सत्य है?
(A) गोर्बाच्योव ने ‘ग्लासनोस्ट’ और ‘प्रेस्त्रोएका’ पर विचार व्यक्त किया ।
(B) तालिबान व्यवस्था बांग्लादेश में 1996 से 2001 तक राज करता रहा।
(C) नाटो एक सैन्य संगठन था जिसकी स्थापना के लिए नेतृत्व संयुक्त राज्य अमेरिका के द्वारा की गई थी।
(D) दक्षिण एशिया के सारे देशों का लोकतान्त्रिक रूप है|
31. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) भारतीय स्वतन्त्रता के समय विश्व के दो शक्तिशाली गुटों में प्रभुत्व क्षेत्र के फैलाव को लेकर तनाव थी।
(B) पश्चिमी गुट का नेतृत्व संयुक्त राज्य अमेरिका और साम्यवादी गुट का सुसजित नेतृत्व सोवियत संघ कर रहा था।
(C) इन दोनों गुटों की आपसी तनाव से संसार में शीतयुद्ध की स्थिति शुरू हो गई थी।
(D) इनमें से सभी ।
32. सोवियत व्यवस्था के निर्माण कर्ता ने निम्नलिखित में से किसको महत्त्व नहीं दिया?
(A) निजी सम्पति की समाप्ति
(B) समानता के सिद्धांत पर समाज का विकास होना
(C) विरोधी दल अथवा प्रतिपक्ष का कोई जगह नहीं होना
(D) अर्थव्यवस्था पर राज्य का कोई नियमन नहीं होना
33. सेन्टों की स्थापना किस वर्ष हुई थी ? [2022A]
(A) 1956 ई॰ में
(B) 1957 ई॰ में
(C) 1955 ई० में
(D) 1954 ई० में